Jasprit Bumrah clinched his maiden five-wciket haul in Tests as India dismissed South Africa for 194 on Day 2 of the third Test in Johannes Burg on Thursday. The hosts were helped by a fighting 61 from Hashim Amla and crucial knocks from Kagiso Rabada (30) and Vernon Philander (35). Top batsmen like AB de Villiers, Faf du Plessis and Quinton de Kock failed to fire. India, 2-0 down in the Three-Test series, have never lost at the Wanderers.
तीसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया के 187 रनों के जवाब में दक्षिण अफ्रीका की पूरी टीम पहली पारी में 194 रनों पर सिमट गई. एक बार फिर से टीम इंडिया के तेज गेंदबाजों अपनी रफ्तार से दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों को रन बनाने का बिल्कुल भी मौका नहीं दिया. हालांकि पहली पारी के आधार पर अफ्रीकी टीम को 7 रन की बढ़त मिल गई है. टीम इंडिया की ओर से अपना तीसरा टेस्ट मैच खेल रहे जसप्रीत बुमराह ने 5 विकेट चटकाए. भुवनेश्वर कुमार ने 3 विकेट अपने नाम किए. अफ्रीका की ओर हाशिम अमला ही पिच पर टिक सके. उन्होंने सबसे ज्यादा 61 रन बनाए. इसके अलावा कागिसो रबाडा और वेर्नोन फिलेंडर ने 30 और 35 रनों की पारियां खेलीं.